नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से आए दिन शादी की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में फरहान और शिबानी एक हुए और उससे पहले करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय ने भी सात फेरे लिए. अब एक शादी की खबर और आ रही है, जो कि कपूर परिवार में हो रही है. जी हां, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की सौतेली बहन की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और इन रस्मों के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
इंडस्ट्री में चल रहा शादियों का सीजन
इंडस्ट्री में कई कपल शादी के बंधन में बंधे हैं. इसकी शुरुआत दिसंबर 2021 में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की डेस्टिनेशन वेडिंग से हुई. दोनों ने राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. इसके बाद बाद उसी महीने में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी हुई थी. मौनी रॉय ने जनवरी में सूरज नांबियार से शादी की, जबकि करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी फरवरी में हुई.
शाहिद की बहन की शादी
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Shibani Wedding) ने हाल में बेहद निजी तरीके से खंडाला में शादी की. इससे पहले विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंधे. अब दिग्गज कलाकार सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की बेटी यानी शाहिद कपूर की सौतेली बहन सना कपूर (Shahid Kapoor Sister Sanah Kapoor) शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी दिग्गज कलाकार मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से होगी.