जौनपुर – शाहगंज विधानसभा 365 से निषाद पार्टी के रमेश सिंह चुनाव जीते,
सपा के निवर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई चुनाव हारे, 2017 में योगी-मोदी की लहर में भी शाहगंज सीट जीती थी सपा, 4 बार के विधायक, 2 बार के मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई चुनाव हारे, जीत के बाद रमेश सिंह ने कहा – ये शाहगंज की जनता की जीत है, इसका श्रेय डॉ संजय निषाद, जेपी नड्डा, पीएम मोदी-सीएम योगी और बहन अनुप्रिया पटेल जी को है। शाहगंज की जनता का 20 वर्षों से शोषण हो रहा था, मेरे कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया था, जनता ने जवाब दिया। शाहगंज का हर तरह से विकास करेंगे। ललई के हार का कारण बना सुइथा प्रमुख का चुनाव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश तिवारी गुरुजी (गुरु जी ) का क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करना और सुइथाकला से भारी मतों से
जीताना सपा की हार का कारण बना
