नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दीवानगी काफी ज्यादा है. उनके फैंस की संख्या में इजाफा होता ही रहता है, लेकिन हाल ही में एक फैन ने तो उनके लिए हद ही पार कर दी और एक्टर अपने इस फैन के दीवाने हो गए. जी हां एक्टर और फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो देख लोग हैरान हो रहे हैं.
फैन की दीवानगी
सिंह (Ranveer Singh Video)की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने फैंस से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस फैंस ने अपनी पीठ पर रणवीर के फेस का टैटू बनवाया हुआ है. यह वीडियो फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर का है. रणवीर आज दिग्गज डायरेक्टर से मिलने के लिए उनके ऑफिस पहुंचे थे. ऑफिस के बाहर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.