दांव पर CM योगी की प्रतिष्‍ठा, 62 सीटों के लिए RSS ने बनाया ये चक्रव्यूह

Uncategorized राजनीति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए गुरुवार (3 मार्च) को छठे चरण में ‘गोरखपुर क्षेत्र’ के 10 जिलों की 62 विधान सभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. भाजपा की जीत के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) ने पूरी ताकत झोंक दी है और एक विपक्षी दलों को मात देने के लिए एक बड़ा चक्रव्यूह बनाया है. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई अन्य राजनैतिक दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.

62 सीटों के लिए RSS ने बनाया चक्रव्यूह

10 जिलों की 62 विधान सभा क्षेत्रों में आरएसएस (RSS) के करीब 15 हजार ‘ग्राम प्रमुख’ अपनी टोलियां के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक-एक विधानसभा क्षेत्र में 240 से अधिक ‘ग्राम प्रमुख’ भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी टोलियों (पांच से दस लोगों के समूह) के साथ सक्रिय हैं. हालांकि, आरएसएस के पदाधिकारी इसे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘जनजागरण अभियान’ का नाम दे रहे हैं. बता दें कि कि गोरखपुर क्षेत्र के 62 विधानसभा क्षेत्रों में 27647 बूथ हैं, जहां आरएसएस के ‘ग्राम प्रमुखों’ और अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी है.

राष्‍ट्र के लिए काम करते हैं: RSS

मऊ के नगर प्रचार प्रमुख डॉक्टर मधुकर आनंद ने बताया कि संघ (RSS) की सुबह ‘प्रभात शाखा’ में लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वयंसेवक जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह हम शाखा के बाद वार्डों में प्रभात फेरी निकाल रहे हैं और मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं तथा उनके बीच पत्रक भी बांट रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हम किसी दल के लिए नहीं राष्‍ट्र के लिए कार्य करते हैं.

लोक जागरण मंच, ‘गोरक्ष प्रांत’ की ओर से बांटे जा रहे पत्रक (Card) में मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदान करते समय विचार करें कि आपका बहुमूल्य मत किसे जा रहा है. पत्रक की शुरुआत में ही कहा गया है, ‘उसे, जो शुरू से राम मंदिर बनाने के पक्ष में खड़ा रहा और उसके लिए संघर्ष किया या उसे, जिसने मंदिर की जगह मस्जिद या अस्पताल बनाने की बात करते हुए विरोध किया.’ इस पत्रक में विश्‍वनाथ धाम के साथ ही सरकारी नौकरियों में जातिवाद, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जैसे मामलों का जिक्र किया गया है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published.